
‘48 घंटे में वापस जाओ’, पहलगाम हमले के बाद भारत ने SAARC वीजा पर आए पाकिस्तानियों को दिया अल्टीमेटम
Modi Sarkar Action Against Pakistan : भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद कई बड़े फैसलों की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार (23 अप्रैल) को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने बैठक की. इसमें केंद्र सरकार ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है.
केंद्र सरकार ने सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत में आए पाकिस्तानी नागरिकों को भी अल्टीमेटम दिया है. केंद्र सरकार ने कहा कि सार्क वीजा योजना के तहत किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में भ्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे वीजा धारकों को 48 घंटे के भीतर भारत को छोड़ना होगा.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पैनल को आतंकी हमले के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. इस हमले में सीमा पार के कनेक्शन की बात भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस बात पर भी ध्यान दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में यह हमला लोकसभा और विधानसभा चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने और इस केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक विकास होने और विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ने के बाद हुआ है.
(यह ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.