भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को आगरा जाएंगे, जहां वो ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके दौरे को लेकर सेंट आर्ट से आकृतियां तैयारी की गई हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेडी वेंस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आकृतियां इसमें शामिल हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की अगुवाई आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. जेडी वेंस के आगरा आगमन को लेकर शहर को सजाया जा रहा है और जिस रूट से काफिला निकलेगा उस रूट पर बॉल पेंटिंग की जा रही है. ताजनगरी में अमेरिका के उपराष्ट्रपति का भव्य स्वागत होगा. 24 फरवरी 2020 को करीब पांच साल पहले आगरा आए डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही जेडी वेंस का भी स्वागत होगा, जिसमें खेरिया एयरपोर्ट से शिल्पग्राम पार्किंग तक रास्ते में सड़क किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. 

‘ताजमहल में आम पर्यटकों की एंट्री बैन रहेगी’
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार सहित ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान ताजमहल में दोपहर 12 बजे तक आम पर्यटकों की एंट्री बैन रहेगी. खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक 12 किमी के रास्ते में 15 स्थानों पर लोक कलाकार सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें भारतीय कला और संस्कृति की झलक दिखाई देगी. 

‘5 हजार स्कूली बच्चे करेंगे स्वागत’
जेडी वेंस के आगरा दौरे के दौरान रास्ते में 5 हजार स्कूली बच्चे सड़क के दोनों तरफ भारत और अमेरिका का राष्ट्र ध्वज लेकर स्वागत करेंगे. खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, जिसे लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने पूरी तैयारी की है. जयपुर से अमेरिका के उपराष्ट्रपति 23 अप्रैल को आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर भारतीय लोककला, संस्कृति और मयूर नृत्य के साथ जेम्स डेविड वेंस का स्वागत किया जाएगा. 

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि वीवीआईपी विजिट को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. इसको लेकर पुलिस ने एयरपोर्ट से ताजमहल तक सुरक्षा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों और ताजमहल में एएसआई, सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ भी बात की गई है. जिस रूट से अमेरिका के उपराष्ट्रपति का काफिला निकलेगा उस रूट पर सुरक्षा कड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद खुश हुआ अमेरिका, जानें कैसे टैरिफ पर बन गई बात


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles