IAF Wing Commander Road Rage Case: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दास पर कथित हमले को पुलिस का बयान सामने आया है. बेंगलुरू के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को इसे रोड रेज का मामला बताया. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामले बेंगलुरु में आम हैं.

ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी डी देवराज ने कहा, “यह किसी भाषा या कारण से जुड़ा मामला नहीं है. सुबह से इकट्ठे किए गए तथ्यों और सबूतों से यह बहुत साफ है. यह रोड रेज का एक स्पष्ट मामला है, जो बेंगलुरु में बहुत आम है. वे दोनों इसे टाल सकते थे.”

‘लोगों ने लड़ाई रोकने की कोशिश की’

उन्होंने आगे कहा, “जब यह विवाद हो रहा था, तो 6-7 युवकों ने दोनों लोगों को अलग करने और लड़ाई को रोकने की कोशिश की. उन्होंने दोनों को शांत करने की पूरी कोशिश की. जब महिला अधिकारी मधुमिता दास गाड़ी चला रही थीं तो यह लड़का विपरीत दिशा से आ रहा था. यही मूल कारण था. फिर अधिकारी कार से उतरीं और दोनों में झगड़ा हो गया. एक लड़के, विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

क्या है मामला?

दरअसल, 21 अप्रैल, 2025 की सुबह करीब 6.30 बजे बयप्पनहल्ली इलाके में ओल्ड मद्रास रोड पर गोपालन मॉल बस स्टॉप के पास एक बाइक सवार ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर पर हमला करने की खबर आई. बताया गया कि विंग कमांडर आदित्य बोस अपनी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता के साथ कथित तौर पर सी.वी. रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से अपनी कार में बस स्टॉप जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. बोस को अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कोलकाता जाना था. इस घटना को लेकर तब हलचल पैदा हो गई जब बोस ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए और ये वीडियो वायरल हो गए.

क्षेत्राधिकारी बायप्पनहल्ली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 साल के बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान बाबूसाब पाल्या निवासी विकास के रूप में हुई है. पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाने का मामला (118 बीएनएस) दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: गालीगलौज, कार पर फेंके पत्थर, फिर किया हमला… बेंगलुरु में एयरफोर्स ऑफिसर और पत्नी संग मारपीट, वीडियो वायरल


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles