
लड़की ने पड़ोसी से मांगी कूड़ा फेंकने में मदद, बैग में थी नवजात की लाश, पुलिस ने बताई अलग ही कहानी
Auto Driver Arrested In Bengaluru: बेंगलुरु के येलहंका इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक शख्स के लिए पड़ोसी की मदद करना मुश्किल में पड़ने का कारण बन गया. उसने बस एक कूड़े का बैग फेंकने में मदद की थी, लेकिन उस बैग में एक मरा हुआ नवजात शिशु निकला, जिसके चलते उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था बैग में क्या है. एक 17 साल की लड़की ने उससे कहा था कि वह बैग को डंपिंग यार्ड में फेंक दे. इस बयान के बाद पुलिस लड़की के घर पहुंची.
नाबालिग ने कबूला
पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह ही उस मरे हुए बच्चे की मां है. वह इलाके के एक ऑटो चालक से प्यार करती थी और उसी से गर्भवती हुई थी. लड़की के माता-पिता मजदूरी करते हैं और उसे किसी को भी यह बात पता नहीं चलने दी.
बच्चे की मौत के बाद उसे छुपाया गया
प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में उसे दर्द शुरू हुआ और उसने अपनी सहेली की मदद से घर पर ही बच्चे को जन्म दिया. जन्म के वक्त बच्चा मर चुका था. इसके बाद उसने बच्चे को एक प्लास्टिक बैग में डालकर पड़ोसी को दे दिया और फेंकने को कहा.येलहंका पुलिस को कूड़े के पास से मरे हुए नवजात की जानकारी मिली थी. जांच के दौरान पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला, जिसमें एक आदमी बैग फेंकते दिखा. पुलिस ने उसे पकड़ा, लेकिन सच सामने आने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
नाबालिग से रेप के आरोप में ऑटो चालक पर केस
लड़की के बयान के आधार पर, पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. उस पर नाबालिग से बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का आरोप है. उस पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह अब न्यायिक हिरासत में है.
ये भी पढ़ें: